Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

17 जून कोरोना रिपोर्ट / आज प्रदेश में मिले 71 संक्रमित, 148 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज

रायपुर। आज प्रदेश में 71 कोरोना के मरीज़ मिले है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार 148 मरीजों को स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चा...

यह भी पढ़ें :-
रायपुर। आज प्रदेश में 71 कोरोना के मरीज़ मिले है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार 148 मरीजों को स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। 


छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 113613 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, अभी तक 1864 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई. जिनमें अब तक कुल 1099 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 756 मरीज सक्रिय हैं।

आज कुल 148 कोरोना पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।

आज कुल 71 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 25, 
जांजगीर -चांपा से 10, 
बलौदाबाजार से 08, 
रायगढ़ से 05, 
बेमेतरा, कोरबा, गरियाबंद व महासमुंद से 04-04, 
जशपुर से 03, 
दुर्ग से 02, 
राजनांदगांव व मुंगेली से 01-01

आज पाए गए पॉजिटीव प्रकरणों की भर्ती प्रक्रिया जारी है।

विगत रात्रि दिनांक 18.08.2020 को कुल 09 (जिला जशपुर से 05, सूरजपुर से 02, बिलासपुर व जांजगीर-चांपा से 01-01) धनात्मक मरीजों की पहचान की गई थी।

विगत रात्रि कुल 18 (जिला जशपुर से 10, कवर्धा से 06, कोरबा से 02) कोरोना से पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए थे।

आई.आर.एल. रायपुर में अब तक कुल 5822 सैंपल की स्क्रीनिंग की गई।


No comments