दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी शनिवार सुबह घना कोहरा होने के कारण पूरी तरह अंधेरा छा गया। विजिबिलिटी न के बराबर रही। घने कोहरने न केवल इंदिरा ग...
दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी शनिवार सुबह घना कोहरा होने के कारण पूरी तरह अंधेरा छा गया। विजिबिलिटी न के बराबर रही। घने कोहरने न केवल इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ानों पर असर डाला बल्कि सड़कों पर परिवहन बहुत कम देखने को मिला। वहीं दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिल्ली लैंड करने वाली 50 उड़ानों पर इसका सीधा असर हुआ। वहीं दिल्ली से टैकआफ करने वाली करीब 80 फ्लाइट्स देरी से उड़ान भर सकी। वहीं कोहरे ने रेल यातायात को भी प्रभावित किया है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के परिचालन में कोहरे के कारण देरी हुई है।
No comments