Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

जन औषधि केंद्र रायपुर में 9 केंद्रों की सूची

  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 9 जगह भारतीय जन औषधि केंद्र की स्थपना की गई है। ज्ञात हो कि ये भारत सरकार के “उर्वरक एवं रसायन मंत्रालय” द्...

यह भी पढ़ें :-

 छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 9 जगह भारतीय जन औषधि केंद्र की स्थपना की गई है। ज्ञात हो कि ये भारत सरकार के “उर्वरक एवं रसायन मंत्रालय” द्वारा जेनरिक एवं सस्ती दवाआें का विशालतम भण्डार प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र हैं जिसका इंतजार बरसो से राजधानी वासी कर रहे थे।



  1. महावीर नगर
    गुरुद्वारा काम्पलेक्स,
    श्री अभिषेक चंद्राकर – 9617153901
  2. फाफाडीह
    लालगंगा मिडास काम्पलेक्स, शाप नं 22, ग्रांउड फ्लोर.
    श्री हिमांशु पटेल – 7949999909
  3. कोटा
    स्टेडियम रोड, खंडेलवाल पाली क्लीनीक, मेन रोड.
    श्री लीलाधर – 7509363454, 8319302011
  4. खोखोपारा
    सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र के पास,
    पंकज गाॅर्डन के सामने
    पुरानी बस्ती
    श्री निमेष भारद्वाज – 9406001554
  5. गुढ़ियारी
    शहरी स्वास्थ्य केंद्र
    हनुमान मंदिर के पास,
    मारुति मंगलम के सामने
    श्रीमती वेधा धीवर – 8817778941
  6. नया रायपुर
    श्री सत्य साई संजीवनी हास्पिटल परिसर
    श्री हिमांशु – 9479272442
  7. आंबेडकर अस्पताल (मेडिकल कालेज)
    ओपीडी गेट के पास
    श्री देवेंद्र – 7987186344
    श्री टिकेश – 9752467699
  8. चंगोराभाटा
    शहरी स्वास्थ्य केंन्द्र
    बिजली आफिस के सामने
    श्री राजेश भारद्वाज – 8817196888
  9. बुढ़ापारा
    सप्रे स्कूल के सामने, रायपुर
    श्री जयंत शितुत
    8109050717
    कुछ दवा का साधारण बाज़ार मूल्य और जनऔषधि मूल्य आप के अवलोकनार्थ निम्न प्रकार है-

Rosuvastatin 20 mg साधारण बाज़ार मूल्य Rs. 289.00 और जनऔषधि मूल्य Rs 27.00

Ramipril 5 mg साधारण बाज़ार मुल्य: Rs. 78
जन औषधि मुल्य: Rs. 7.00 केवल

Telmisartan 20mg
साधारण बाज़ार मूल्य: Rs. 55
जनऔषधि मूल्य: Rs. 6.73 केवल

  • Calcium and calcitrol tablet साधारण बाज़ार मूल्य Rs.80.00 से 120.00 और जनऔषधि मूल्य Rs.14.00 केवल
  • Pain Killer Ointment साधारण बाज़ार मूल्य Rs.100.00, (30gm)
  • जन औषधि मूल्य Rs. 20.00 केवल
  • गैस एसिडिटी की Pentaperazole+Domperidone
  • Rabeprazole+Domperidone
  • Omeperazole+Domperidon cap. *साधारण बाज़ार मुल्य Rs.120.00 से 150.00
  • जन औषधि मूल्य Rs.10.00 से 16.00 केवल
  • Amoxycillin+Clavulanic acid 625mg tablet साधारण बाज़ार मूल्य Rs. 150.00 जन औषधि मूल्य Rs. 52.24 केवल
  •  Clopidrogel 75mg साधारण बाज़ार मूल्य Rs. 64.00 और जन औषधि मूल्य Rs. 12.00 केवल
  • Glimpride + Metformin (1+500) mg साधारण बाज़ार मूल्य Rs. 75.00 और जन औषधि मूल्य Rs. 15.00 केवल
  • इनके अलावा इस केंद्र पर BP, Sugar, Heart, Allergy, Vitamin,Calcium आदि की दवाये उपलब्ध हैं.

No comments