Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

राहुल गांधी को एक बार फिर बनाया जाए पार्टी का अध्यक्ष, दिल्ली कांग्रेस ने पास किया प्रस्ताव

  दिल्ली। कांग्रेस (Congress) ने राहुल गांधी को एक बार फिर पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव पास कर दिया है. दिल्ली कांग्रेस ने आज राहुल ...

यह भी पढ़ें :-

 



दिल्ली। कांग्रेस (Congress) ने राहुल गांधी को एक बार फिर पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव पास कर दिया है. दिल्ली कांग्रेस ने आज राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के प्रस्ताव को पास (Pass) किया है. कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की भी मांग करते हुए दो और प्रस्ताव पास किए हैं. पार्टी का कहना है कि गृह मंत्री (Home Minister) और दिल्ली सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है.

दिल्ली कांग्रेस चीफ (Delhi Congress Chief) अनिल कुमार ने आज अपने प्रस्ताव में कहा कि देश में अशांति और खतरनाक राजनीतिक स्थिति को देखते हुए कांग्रेस पार्टी को राहुल गांधी जैसे डायनेमिक और पावरफुल नेता  की जरूरत है. अनिल कुमार ने कहा कि राहुल जी मोदी सरकार के बुरे कामों को उजागर करने के लिए पूरी तरह से संकल्पित हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्तओं का विश्वास और मनोबल बढ़ाने के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की जरूरत है.

प्रस्ताव में कहा गया है कि देश को विनाश के रास्ते पर जाने से बचाने के लिए पार्टी के नेतृत्व के लिए कांग्रेस को राहुल गांधी की जरूरत है. जिससे सांप्रदायिक, सत्तावादी और अलोकतांत्रिक ताकतों का मुकाबला किया जा सके.

No comments