पिछले एक हफ्ते में वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने BJP के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात की. बीजेपी नेताओं संग राजे की लगातार बैठकें रा...
पिछले एक हफ्ते में वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने BJP के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात की. बीजेपी नेताओं संग राजे की लगातार बैठकें राज्य और केंद्र के नेताओं के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं.
राजस्थान (Rajasthan) की पूर्व मुख्यमंत्री और BJP की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की. पूर्व मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के मध्य चली करीब एक घंटे की मुलाकात में राजस्थान को लेकर और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई.
अमित शाह और वसुंधरा राजे के बीच यह मुलाकात काफी लंबे समय के बाद हुई. जिसको लेकर तरह-तरह की राजनीतिक चर्चाएं भी शुरू हो गईं हैं और इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
पिछले एक हफ्ते में वसुंधरा राजे ने बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात की. बीजेपी नेताओं संग राजे की लगातार बैठकें राज्य और केंद्र के नेताओं के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं.
बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजे ने पिछले एक हफ्ते में बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह से मुलाकात की है.
बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि आमतौर पर शाह की किसी के साथ 10-15 मिनट तक बैठकें चलती हैं. क्योंकि उनका शेड्यूल काफी व्यस्त रहता है. मगर वसुंधरा राजे के साथ उनकी मुलाकात एक घंटे तक चली, जिसकों लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. वहीं लंबे समय के बाद राजे ने किसी से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात की है.
वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘राजे और शाह के बीच असहमति को लेकर पहले भी बातें होती रही हैं. लेकिन अब दोनों के मध्य व्याप्त असहमति सहज हो गई है. राजे के करीबी लोगों ने कहा राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच हुई यह बैठक सिर्फ सामान्य शिष्टाचार के तहत हुई है.
No comments