*अगले वित्तीय वर्ष में स्वास्थय कर्मचारी संघ को पांच लाख देने की घोषणा की* रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के द्वारा आयोजित वार्ष...
*अगले वित्तीय वर्ष में स्वास्थय कर्मचारी संघ को पांच लाख देने की घोषणा की*
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के द्वारा आयोजित वार्षिक कैलेंडर विमोचन समारोह का आयोजन महारानी अस्पताल परिसर में स्थित संघ के कार्यालय परिसर में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( श्रम एवं नगरीय प्रशासन ) रेखचंद जैन सम्मिलित हुए।
*इस अवसर पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मचारियों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि वर्तमान कोरोना काल में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जिस तरह से अपने जीवन की परवाह न करते हुए कार्य किया वह काबिले तारीफ़ है हमारी सरकार आपके सभी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार कर रही है वर्तमान कोरोना काल के वजह से कुछ विलंब जरुर हुआ है पर आपकी मांग पूरी जरुर होगी आपकी ओर से छिंदगूर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी की समस्या के संबंध में जानकारी दी गई है इसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा*
*इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अनवर खान, हेमू उपाध्याय, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा महासचिव ऋषि तिवारी कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष अनिल बडकस जिलाध्यक्ष अजय सिंह परिहार ,दिलिप देव एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments