*विधायक निधि से की 10 लाख की राशि स्वीकृत* जगदलपुर। शहर के लोगों की लंबें समय से मांग अब विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के द्वा...
*विधायक निधि से की 10 लाख की राशि स्वीकृत*
जगदलपुर। शहर के लोगों की लंबें समय से मांग अब विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के द्वारा पूरी की जा रही है शहरवासियों की लंबें समय से शहर के शहीद पार्क में एक ओपन जिम की मांग की जा रही थी ताकि वे शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त हो सके विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने शहरवासियों की इस मांग को देखते हुए 10 लाख की राशि की स्वीकृति प्रदान की है।
*प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन लोगों की शारीरिक और मानसिक रूप सशक्त बनाने के लिए लगातार खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं इसी कड़ी में वे लगातार खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के अलावा खेल सामग्री भी उपलब्ध करवा रहे हैं इसी कड़ी में एक कदम आगे बढ़ते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने अब शहर के शहीद पार्क में दस लाख की लागत से ओपन जिम की स्वीकृति विधायक निधि से प्रदान की है*
*शहर के खेल प्रेमियों सहित सुबह शाम वाकिंग करने एवं टहलने शहीद पार्क आने वाले लोगों ने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार व्यक्त किया है*
No comments