जगदलपुर। विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में विभिन्न कार्यो का भूमि पूजन कर ग्रामवासियों...
जगदलपुर। विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में विभिन्न कार्यो का भूमि पूजन कर ग्रामवासियों को दी अनेक सौगातें,आदिवासी सांस्कृतिक भवन से लेकर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए पानी टेंकर वितरण तथा सडकों का भूमिपूजन कर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई. नेतानार,छोटेकवाली, टोंडापाल,जमावाड़ा में पानी टेंकर वितरण और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत अलनार से नेतानार चौक तथा पोड़ागुड़ा से नानगुर तक सड़क कार्य का भूमिपूजन किया इसी तारतम्य में उलनार से नेतानार चौक तक लगभग 11 किलोमीटर लागत 351.13 लाख और पोड़ागुड़ा से नानगुर 16.8 किलोमीटर लागत 554.93 लाख की राशि तक के सड़क निर्माण एवं डामरीकरण का कार्य का भूमिपूजन किया जिसके अन्तर्गत विधायक/संसदीय सचिव रेखचन्द जैन ने ग्रामवासियों से कहा कि आपने मुझे अपना सेवक बनाया है मैं खरा उतरने का कार्य करूंगा और इस क्षेत्र के उन्नती और विकास के लिये हमेशा प्रयासरत रहूंगा तथा भूपेश सरकार की योजना और उनके मंशानुरूप अपने क्षेत्र के पंचायत स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक विकास के लिये कृत संकल्पित रहूंगा इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि सड़कें विकास की जीवन रेखा होती हैं जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के डामरीकरण के के निर्माण से निश्चित ही लोगों को होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी तथा लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू जी ने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के निर्माण तथा नवीनीकरण हेतु मैं जगदलपुर के लोगों की ओर से उनका आभार व्यक्त करता हूं दो साल के कार्यकाल में जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में अनेकों विकास कार्यों की सौगात मिल चुकी है और अभी हमें विकास के इन कार्यों को निरंतरता बनाए रखना है प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के गढबो नवा छत्तीसगढ़ के प्रेरणा से गढबो नवा जगदलपुर का सपना साकार हो रहा है कांग्रेस की भूपेश सरकार ने खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य योजना भी सरकार द्वारा लागू की गई है जिसका क्रियान्वयन जरूरतमन्दों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।
जिला कांग्रेस कमेटी के युवा अध्यक्ष राजीव शर्मा ने ग्रामीणजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार और हमारे जनप्रतिनिधि आपकी भावनाओं का सम्मान करते हुए ग्रामीनक्षेत्रों के विकास व उन्नति के लिए कृत संकल्पित है आपने जो सरकार चुनी है वह क्षेत्र के विकास आपकी रक्षा-सुरक्षा में मिल का पत्थर साबित होगी भूपेश बघेल की सरकार गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के तर्ज पर अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वहन कर रही है हमारा दायित्व सरकार की योजनाओं से आप लोगों को लाभान्वित करने का है कार्यक्रम में उपस्थितजनों को कांग्रेस सरकार के विभिन्न योजनाओं को बताया और उसके क्रियान्वयन की जानकारी दी आज हमारी लोकप्रिय व संवेदनशील भूपेश सरकार ने विषम परिस्थितियों में भी आमजनों के हितों का ध्यान रखा उसके लिए हम उनका और हमारे जनप्रतिनिधियों का हृदय की गहराईयों से धन्यवाद व आभार व्यक्त करते है मैं आपको विश्वास दिलाता हूं हमारी सरकार आपके क्षेत्रों में विकास की गंगा अवश्य बहेगी और आप उसके साक्षी बनेंगे सड़क बिजली पानी के साथ साथ अब स्वास्थ्य पर भी छत्तीसगढ़ सरकार चिंतित होकर जनमानस के अनुरूप कार्य कर रही है।
जनपद सदस्य ज़ीशान क़ुरैशी,नीलू राम बघेल, धनसिंग बघेल,धरमु मंडावी,जिला महामंत्री अनवर खान,हेमू उपाध्याय,सरपंच सुकरा नाग,पार्वती ध्रुव,शांति बघेल,रैतू राम, दयमति नाग,हीरालाल, मन्नू राम सेठिया,पदम सेठिया,उपसरपंच आयतु,गणेश सेठिया, हीरालाल ध्रुव,सोनसिंग, फुलसिंग,जानकी राम बघेल,काशी,बलि,पदमा, सुनील दास,मुन्ना सेठिया, जगदीश चालकी,जुगधर, राधमोहनदास,विनोद सेठिया,अमल बैस,लोकेश सेठिया,शंकर नाग,प्रेम नाग,रामा नाग,मेनका सेठिया,गंगाराम,मोहन नाग,कार्तिक मौर्य,सुरेंद्र साहू,लछिम नाग,मंगल नाग,देवनाथ,अस्तराम, रामधर कश्यप,सुकरू नाग,सुकमन नाग,कसमती नाग दिव्यांग चूड़ामन, दशमद नाग,हीरा नायक, राजमन कश्यप,होरी नाग,सहित जनपद पंचायत के सीईओ वाए.के.पटेल सब इंजीनियर पीएमजीएसवाई के एस.डी.ओ.विनय श्रीवास्तव,ठेकेदार सहित ग्राम पंचायत के कोटवारजन व कांग्रेस के कार्यकर्तागण आदि उपस्थित थे।
No comments