जगदलपुर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने नगरनार पंचायत में आयोजित श्री हरि संकीर्तन सप्ताह के समापन अवसर पर सम्मिलित हो धर्म ...
जगदलपुर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने नगरनार पंचायत में आयोजित श्री हरि संकीर्तन सप्ताह के समापन अवसर पर सम्मिलित हो धर्म घोष के नारों के साथ विश्व कल्याण की कामना के साथ क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की ।
*विदित हो कि ग्राम पंचायत नगरनार में दिनांक 21 फरवरी से 27 फरवरी तक पं. चंद्रकांत त्रिपाठी के मार्गदर्शन में श्री हरि संकीर्तन सप्ताह का आयोजन किया गया है जिसमें जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हो धर्म लाभ लिया*
*इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ नगरनार सरपंच लैखन बघेल शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमू उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा एन एस यू आइ के संभागीय संयोजक हेमंत कश्यप , जलंधर नाग ,धनुर्जय दास, महेंद्र जान,प्रभु लाल, जितेंद्र नाथ,विजय दास,सियाराम नाग सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे*
No comments