रायपुर। भाठागांव व डगनिया पटवारी को एसडीएम ने सस्पेंड कर दिया है। दोनों के संदर्भ में जमीन नामांतरण व राजस्व दस्तावेज को आन लाइन करने के ...
रायपुर। भाठागांव व डगनिया पटवारी को एसडीएम ने सस्पेंड कर दिया है। दोनों के संदर्भ में जमीन नामांतरण व राजस्व दस्तावेज को आन लाइन करने के एवज में अवैध रूप से लेन देन का मामला प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से सस्पेंड की उक्त कार्रवाई की गई है।
डगनिया पटवारी हल्का नंबर 58 विजय कुमार साहू व भाठागांव पटवारी हल्का नंबर 60 भाईलाल अनंत द्वारा गैर नियमागत काम करते हुए राशि लेन देन की बात किए गए रिकार्ड व स्टिंग वीडियो क्लीपिंग के अवलोकन के बाद एसडीएम ने दोनों पटवारियों को कारण बताओ नोटिस भेजकर जवाब भी मांगा था,लेकिन जवाब संतोषजनक नहीं मिला। निलंबन आदेश में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि जमीन नामांतरण और दस्तावेज आनलाइन करने डिजिटल सिग्नेचर आदि के मामले में की गई शिकायत सही पायी गई है। एसडीएम द्वारा डगनिया पटवारी हल्का नंबर 58 का प्रभार ग्राम सरोना के पटवारी सुरेश कुमार वर्मा तथा भाटागांव हल्का नंबर 60 का प्रभार मठपुरेना के पटवारी नरेश ठाकुर को अस्थायी रूप से सौंपा गया है।
No comments