रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा विभिन्न जिलों में प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को जिला कलेक्टर के माध्यम से आर्...
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा विभिन्न जिलों में प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को जिला कलेक्टर के माध्यम से आर्थिक सहायता स्वीकृत की जाती है। प्रदेश के बेमेतरा, जांजगीर-चांपा और जशपुर जिले में ऐसे 9 प्रकरणों में 36 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के अनुसार बेमेतरा जिले की बेमेतरा तहसील के ग्राम सावेतपुर की यशोदा निषाद, ग्राम बहुनवागांव के भीखम गायकवाड़ और ग्राम मजगांव की रितु साहू की मृत्यु आग में जलने से होने तथा ग्राम बहुनवगांव की मीना वर्मा की मृत्यु सर्प दंश से होने के कारण मृतकों के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह से जांजगीर-चांपा की तहसील अकलतरा के ग्राम कोटमीसोनार की वृहस्पति बाई केंवट की आग से जलने से, तहसील मालखरौद के ग्राम चांटीपाली के नूतन साहू और ग्राम पिरदा के रोहित कुमार की मृत्यु सर्प दंश से होने के कारण मृतकों के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। जशपुर जिले के तहसील दुलदुला के ग्राम विपतपुर के रोहित राय की पानी में डूबने और मनोरा तहसील निवासी रजनी भगत की मृत्यु आग में जलने से होने के कारण मृतकां के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
No comments