सर्वाधिक 1291 मामले राजधानी से, 9 मौत भी शामिल रायपुर । दिन प्रतिदिन कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है। वहीं मौत के मामले भी तेजी से बढ़...
सर्वाधिक 1291 मामले राजधानी से, 9 मौत भी शामिल
रायपुर । दिन प्रतिदिन कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है। वहीं मौत के मामले भी तेजी से बढ़ रहे है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में आज 4,563 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है। वहीं 839 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 3,19,488 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 25,529 है।
राजधानी रायपुर में आज सर्वाधिक 1291 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। सर्वाधिक 9 मौत भी रायपुर में दर्ज की गई है।आज दर्ज 28 मौत में 8 मौत कोविड तथा 20 मौत को-मोर्बिडिटी श्रेणी की है।
No comments