रायपुर।केंद्र सरकार ने आज कोरोना वैक्सीन की नई खेप छत्तीसगढ़ पहुंचा दी है। इस खेप में कोवीशील्ड वैक्सीन के 7 लाख 55 हजार डोज आये हैं। इसको ...
रायपुर।केंद्र सरकार ने आज कोरोना वैक्सीन की नई खेप छत्तीसगढ़ पहुंचा दी है। इस खेप में कोवीशील्ड वैक्सीन के 7 लाख 55 हजार डोज आये हैं। इसको अब तक छत्तीसगढ़ पहुंची सबसे बड़ी खेप बताया जा रहा है। इस नई खेप के आ जाने से छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण की घटी हुई रफ्तार एक बार फिर गति पकड़ेगी।
छत्तीसगढ़ में करीब 1900 केंद्रों पर चल रहा टीकाकरण अभियान पिछले सप्ताह तक धीमा पड़ता दिख रहा था। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुये सरकार इसे एक लाख टीकाकरण प्रतिदिन करने की तैयारी में थी, लेकिन टीकों की कमी की वजह से यह प्रभावित था। कई सप्ताह बाद 24 मार्च को सरकार को कोवीशील्ड वैक्सीन की एक खेप मिली। इसमें 5 लाख 26 हजार डोज थे। उसके बाद से टीकाकरण अभियान को राहत मिली। शनिवार को 1815 केंद्रों पर एक लाख 14 हजार 805 लोगों को कोरोना का यह टीका लगा था।
प्रदेश के राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर अमर सिंह ठाकुर ने बताया, आज 7 लाख 55 वैक्सीन का डोज मिला है। इसे हवाई अड्डे से लाकर राज्य वैक्सीन भंडार में सुरक्षित रख लिया गया है। जिलों को अभी दो दिन पहले ही एक खेप भेजी गई थी। फिर भी सभी को कह दिया गया है, सुविधा और मांग अनुसार वे वैक्सीन यहां से ले जाएं। एक-दो दिनों में उसका परिवहन शुरू हो जाएगा। डॉ. ठाकुर ने कहा, नया खेप आ जाने के बाद प्रदेश में टीकाकरण की रफ्तार को एक लाख प्रतिदिन से अधिक रखना संभव हो पाएगा। बताया गया कि अभी तक प्रदेश में 18 लाख डोज का इस्तेमाल हो चुका है।
No comments