नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। उन्होंने कहा क...
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने लोगों को रोजगार दिया है। लोगों की आमदनी बढ़ी है। हम सभी को साथ लेकर चलना चाहते हैं। यह घोषणा पत्र मां, माटी और मानुष के लिए है। उन्होंने गरीबों को 6 हजार रुपए सालाना देने की घोषणा की।
ममता ने कहा कि हमने छोटे उद्योगों में सबसे ज्यादा नौकरियां पैदा कीं, जबकि देश भर में बेरोजगारी की दर बढ़ गई है। हमने किसानों के लिए काम किया। हमारी कोशिश है कि लोगों को गरीबी से बाहर निकाला जाए। उन्होंने दिल्ली सरकार की तर्ज पर घर-घर राशन योजना शुरू करने का ऐलान किया। साथ ही कहा कि विधवा महिलाओं को 1 हजार रुपए दिए जाएंगे।
दीदी के 10 बड़े वादे
- हर साल रोजगार के 5 लाख मौके तैयार करना, पश्चिम बंगाल को देश की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना
- 1.6 करोड़ परिवारों की महिला मुखिया (सामान्य वर्ग) को 500 रुपए हर महीने, SC/ST परिवार को 1 हजार महीना
- स्टूडेंट्स को 4% ब्याज पर 10 लाख रुपए लिमिट वाले क्रेडिट कार्ड
- 1.5 करोड़ परिवारों को घर तक राशन पहुंचाने की योजना, 50 शहरों में 2500 कैंटीन में 5 रुपए में खाना
- कृषक बंधु योजना के जरिए 68 लाख छोटे किसानों को एक एकड़ जमीन पर 10 हजार रुपए की मदद
- अगले 5 साल में 5 लाख करोड़ का नया निवेश, 10 लाख छोटी और 2 हजार बड़ी फैक्ट्रियां लगाई जाएंगी
- सभी 23 जिला मुख्यालयों में मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल
- हर ब्लाक में एक मॉडल आवासीय स्कूल, शिक्षा पर जीडीपी का 4% खर्च करने की योजना
- गांवों में बांग्ला आवास योजना के तहत 25 लाख घर तैयार किए जाएंगे
- सभी घरों में सातों दिन 24 घंटे बिजली, 47 लाख परिवारों तक पाइपलाइन से पीने का पानी पहुंचाना
No comments