श्रेय-अंशः नया तालाब क्षेत्र में हुई निर्मल पहल रायपुर। मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए संकल्पित श्रेयांश मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल ने सोम...
श्रेय-अंशः नया तालाब क्षेत्र में हुई निर्मल पहल
रायपुर। मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए संकल्पित श्रेयांश मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल ने सोमवार को ‘सेवा ही ध्येय' का एक बार फिर परिचय दिया। गुढ़ियारी के नया तालाब क्षेत्र में श्रेयांश मल्टी स्पेशिलिटी हास्पिटल की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर लगाया गया, जहां सैकड़ों लोगों ने अपनी तकलीफें साझा कीं और राहत के लिए परामर्श भी लिया।
गुढ़ियारी के नया तालाब के समीप स्थित श्रीराम-जानकी सत्संग भवन में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच व परामर्श शिविर में सबसे पहले स्थानीय समाज सेविका चंद्रकला देवांगन ने स्वास्थ्य जांच कराई और राहत के लिए श्रेयांश मल्टी स्पेशिलिटी हास्पिटल के अनुभवी चिकित्सक से परामर्श लिया। ब्लड प्रेशर व शुगर जांच कराने के बाद अपना अनुभव साझा करते हुए श्रीमती देवांगन ने बताया, श्रेयांश मल्टी स्पेशिलिटी हास्पिटल की इस पहल ने उन्हें काफी प्रभावित किया। शिविर में जांच के दौरान न सिर्फ उन्हें डाक्टरों और अस्पताल कर्मचारियों का बर्ताव शालीन और शिष्ट लगा बल्कि डाक्टर के परामर्श में भी उन्होंने बेहतर अनुभव महसूस किया। बताते चलें कि चंद्रकला देवांगन समाजसेवा के क्षेत्र में विभिन्न उपलब्धियां हासिल की हैं। वर्तमान में वे महाविद्यालयीन छात्रों को कोचिंग देती हैं।
*एक शिविर, छह अनुभवी और सैकड़ों को राहत...*
सुबह 11 से शाम 4 बजे तक यानी लगभग 5 घंटे तक आयोजित इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच व परामर्श शिविर में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। कोविड-19 से बचाव हेतु निर्धारित आवश्यक नियमों का पालन करते हुए श्रेयांश मल्टी स्पेशिलिटी हास्पिटल के अनुभवी डाक्टर समेत छह कर्मचारियों ने इस शिविर को सफलतापूर्वक संचालित किया। खास बात यह भी रही कि, शिविर में आए प्रत्येक मरीज की गंभीरतापूर्वक स्वास्थ्य जांच की गई और प्रत्येक मरीज शिविर से संतुष्ट होकर ही लौटा।
*अब दूर तक जाना है...*
श्रेयांश मल्टी स्पेशिलिटी हास्पिटल के डा. श्री प्रकाश सिंह, एमबीबीएस, एमडी (मेडिसिन) ने बताया, ‘सेवा ही ध्येय’ के निर्मल विचार के साथ मरीजों की राहत के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच व परामर्श शिविर लगाया गया। गुढ़ियारी में आयोजित इस निशुल्क शिविर में स्वास्थ्य जांच कराने तथा परामर्श लेने के माध्यम से स्थानीय लोगों ने अवंति विहार तेलीबांधा स्थित श्रेयांश मल्टी स्पेशिलिटी हास्पिटल के प्रति खुलकर अपना भरोसा भी जताया, यह प्रेरक है। इससे यही प्रेरणा मिली कि, इस तरह का शिविर राजधानी के प्रत्येक इलाके में आयोजित किया जाना चाहिए, ताकि स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान किया जा सके।
............
No comments