रायपुर। छत्तीसगढ़ में रोजाना ही कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रही है, वहीं दूसरी ओर एम्स और मेकाहारा में अब वेंटिलेटर बेड पूरी तरह से भर चुक...
यह भी पढ़ें :-
रायपुर। छत्तीसगढ़ में रोजाना ही कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रही है, वहीं दूसरी ओर एम्स और मेकाहारा में अब वेंटिलेटर बेड पूरी तरह से भर चुके हैं। इसके अलावा राज्य के सरकारी अस्पतालों में भी करीब-करीब सभी बेड भर चुके हैं। इस संबंध में रायपुर की सीएमएचओ मीरा बघेल ने कहा कि राजधानी रायपुर में कोरोना की स्थिति बेहद भयावह होती जा रही है, सावधानी बरतेंगे तो बेड की मारामारी से बच सकते हैं।
सीएमएचओ मीरा बघेल ने अपने वीडियो संदेश में बताया है कि लोग लक्षणों को इग्नोर कर रहे है और देर से जांच कराने के कारण कोरोना से लडऩे की शक्ति उनमें खत्म होते जा रही हैं। आज के वक्त में एम्स और मेकाहारा के सारे वेंटिलेटर बेड भर चुके हैं। माना के वेंटिलेटर बेड को शुरू किया गया है। ये एक बहुत ही भयानक स्थिति है, अभी भी वक्त है, अगर हम सावधानी बरतेंगे तो बेड की मारामारी से बच सकते हैं।
कोरोना ने पिछली बार की तुलना में इस बार अपने लक्षण काफी बदल लिये हैं। अगर कमर में दर्द है या फिर शरीर में दर्द है तो ये भी कोरोना के लक्षण हो सकते है। उसी तरह चार-पांच दिनों से सुस्ती, कमजोरी आ रही है, तो आप नहीं सोच पाएंगे कि ये कोरोना के लक्षण हैं, लेकिन ये भी कोरोना के लक्षण हैं। अगर इन लक्षणों को इग्नोर करते हैं या जांच नहीं कराते हैं तो आपकी जान बचाना बेहद मुश्किल हो जाती है।
No comments