कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बीते दिन हुए कथित हमले का मामला अब चुनाव आयोग पहुंच गया है। TMC नेता डेरेक ओब्रायन, ...
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बीते दिन हुए कथित हमले का मामला अब चुनाव आयोग पहुंच गया है। TMC नेता डेरेक ओब्रायन, राज्यमंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य और पार्थ चैटर्जी ने चुनाव आयोग मामले की शिकायत करने चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे हैं। इससे पहले TMC ने ऐलान किया था कि वह आज अपना चुनावी घोषणा-पत्र जारी नहीं करेगी।
उधर, पुलिस ने तृणमूल नेता शेख सोफिया की शिकायत पर मामले में केस दर्ज कर लिया है। TMC ने इसे हमला और राजनीतिक साजिश बताया है। साथ ही इसके लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है।
डेरेक ने भाजपा पर लगाए आरोप
TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि 9 मार्च को चुनाव आयोग ने DGP को बदल दिया। 10 मार्च को भाजपा सांसद दिलीप घोष पोस्ट करते है कि आप समझ जाएंगे, 5 बजे के बाद क्या होने वाला है और 6 बजे ममता दीदी पर हमला हो जाता है। हम इस घटना की निंदा करते हैं। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द सच्चाई सभी के सामने आ जाए।
भाजपा भी चुनाव आयोग पहुंची
इसके बाद भाजपा का प्रतिनिधिमंडल भी चुनाव आयोग पहुंचा। सब्यसाची दत्ता और शिशि बजोरिया न चुनाव आयोग के अधिकारियों ने मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए। इससे पहले तृणमूल नेता पार्थ ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कुछ कायर लोग लगातार ममता को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे कामयाब नहीं होंगे। यह हमला एक साजिश थी।
ममता ने कहा था- किसी ने उन्हें धक्का दिया
ममता बुधवार शाम नंदीग्राम में घायल हुई थीं। उन्हें पैर में चोट लगी है। इस घटना के बाद उन्हें कोलकाता के SSKM हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बुधवार को ही नंदीग्राम से नामांकन दाखिल किया था। इस घटना के बाद ममता ने कहा था कि किसी ने उन्हें धक्का दिया, इसी वजह से पैर में चोट लगी। ममता ने कहा, '4-5 लोगों ने गाड़ी एकदम बंद कर दी। मुझे बहुत चोट लग गई। वहां स्थानीय पुलिस का कोई भी बंदा नहीं था। किसी की साजिश जरूर है। यह जानबूझकर किया गया है।'
भाजपा बोली- यह सियासी स्टंट
भाजपा के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'यह ममता का सियासी स्टंट है।TMC इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है। हमारा मानना है कि ऐसी घटनाओं पर सियासत नहीं होनी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग राजनीतिक हिंसा को नियंत्रित करने के लिए पश्चिम बंगाल में पर्याप्त केंद्रीय बल भेजेगा।'
वहीं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा, ममता बनर्जी ने हमदर्दी पाने के लिए ड्रामा किया। उनके साथ भारी पुलिस फोर्स मौजूद थी। ऐसे में उनके करीब कौन पहुंच सकता है? हमला करने वाले अचानक तो प्रकट नहीं हुए होंगे। उन्हें पकड़ा जाना चाहिए।
No comments