भारत और इंग्लैंड के लेजेंड्स खिलाडिय़ों के बीच खेला जाएगा मैच रायपुर। राजधानी में क्रिकेट का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है जिस दिन भी भारतीय...
भारत और इंग्लैंड के लेजेंड्स खिलाडिय़ों के बीच खेला जाएगा मैच
रायपुर। राजधानी में क्रिकेट का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है जिस दिन भी भारतीय टीम का मैच होता है दर्शकों का उत्साह बढ जाता है। आज भारत और इंग्लैंड के लेजेंड्स खिलाडिय़ों के बीच मैच खेला जाएगा। पिछले मैच में जय-वीरू( सचिन सहवाग)की बैटिंग का नजारा देख चुके क्रिकेट प्रेमियों को फिर इंतजार हैं वैसे ही आतिशी पारी की।
शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज के मैच खेले जा रहे हैं। सोमवार को भारतीय खिलाडय़िों ने मैदान में नेट प्रैक्टिस की। एक तरफ होंगे कप्तान केविन पीटरसन तो दूसरी तरफ होंगे सचिन तेंदुलकर। पिछले तीन मैचों में विजयी हैट्रिक लगा चुकी इंडिया लेजेंडस का पलड़ा इस मैच में भी भारी होगा। अपने घरेलू मैदान पर खेल रही टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है।12 अंकों के साथ ये टीम इस सीरीज में टॉप पर है। दूसरी तरफ, इंग्लैंड लेजेंडस ने केविन पीटरसन की अगुवाई में रविवार को अपने पिछले मैच में बांग्लादेश लीजेंडस को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की है।गौरतलब है कि यहां पहला मैच इंडिया और बांग्लादेश के लेजेंड्स के बीच हुआ था। बांग्लादेश की टीम ने 19 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 109 रन बनाए। इन पर सहवाग और सचिन की जोड़ी ही भारी पड़ गई और 10 ओवर में 113 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली।
No comments