- जिले में कोरोना टीकाकरण कार्य की गति तेज कवर्धा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम तथा इससे बचाव के लिए जिले में साठ वर्ष से अधिक तथा 45 या अध...
- जिले में कोरोना टीकाकरण कार्य की गति तेज
कवर्धा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम तथा इससे बचाव के लिए जिले में साठ वर्ष से अधिक तथा 45 या अधिक वर्ष के उम्र के लोगों (जिन्हें किसी प्रकार की बीमारी है) का कोरोना टीकाकरण शुरू किया गया है। इसी क्रम में जिले के लायंस क्लब पदाधिकारियों को भी कोरोना टीके का पहला डोज दिया गया। दूसरा टीका 28 दिन बाद लगाया जाएगा।
जिले में कोरोना टीकाकरण कार्य ने अब अच्छी गति पकड़ ली है। जिला अस्पताल सहित जिले के 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण का खतरा न रहे, इसलिए लायंस क्लब के आनरेरी गवर्नर प्रेमचंद श्रीश्रीमाल, लायन अध्यक्ष नीरज मनजीत छाबड़ा और उपाध्यक्ष आनंदप्रकाश दानी ने अपने अन्य लायन सदस्यों के साथ निर्धारित समय पर जिला अस्पताल के कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर कोरोना का पहला टीका लगवाया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कुमार मंडल की उपस्थिति में सभी का टीकाकरण किया गया। सेंटर की नर्सेस सुनीता मेरावी और रंजीता मरकाम ने हितग्राहियों को टीका लगाया। टीका लगाने के बाद सभी को आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा गया। इस बीच किसी भी लाभार्थियों में टीके का प्रतिकूल प्रभाव नहीं हुआ। टीका लगवाने के बाद लायन पदाधिकारियों ने भारतीय वैज्ञानिकों तथा केन्द्र और राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों-कर्मियों का धन्यवाद के साथ सराहना करते हुए कहा, भारत में तैयार की गई यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव अब तक सुनने में नहीं आया है। वहीं सभी लायन पदाधिकारी व सदस्यों और सीएमएचओ डॉ. मंडल ने वरिष्ठ नागरिकों से अपील करते हुए कहा, “किसी भी बहकावे से बचें और अफ़वाहों पर भरोसा न करते हुए टीकाकरण केन्द्र में जाकर कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं ताकि कोरोना मुक्त भारत में सभी नागरिक बिना किसी भय के सुरक्षित रह सकें।“ लायन पदाधिकारियों के साथ वरिष्ठ नागरिक प्रभाकर पांडेय, आदित्य श्रीवास्तव, नंदिनी सियाराम गुप्ता, मिथिलेश कुमार शर्मा और मोहम्मद अकरम ने भी टीके लगवाए। लायंस क्लब के लोगों ने टीकाकरण अभियान पर भरोसा करते हुए टीकाकरण के प्रति जागरूक और आकर्षित होकर कोरोना मुक्त भारत के अभियान को सफल बनाने की अपील की है। कोरोना टीकाकरण के संबंध में सीएमएचओ डा. मंडल ने बताया, “टीकाकरण के प्रथम दिन जिले में 40 बुजुर्गों का टीकाकरण किया गया है। जिले में अब तक 6,384 स्वास्थ्य कर्मचारियों और 3,941 फ्रंट लाइन वर्कर्स का कोरोना टीकाकरण किया जा चुका है। इसके अलावा 1,644 हेल्थ वर्कर्स को कोरोना का दूसरा डोज भी दिया जा चुका है। अब तक किसी भी व्यक्ति को कोरोना टीके से समस्या नहीं हुई है। लाभार्थियों को टीके का दूसरा डोज 28 दिन के बाद ही दिया जाएगा। टीकाकरण के बाद हल्का बुखार, चक्कर या हल्की उल्टी आना सामन्यतः कुछ लोगों को हो सकता है। ऐसा होने पर घबराएं बिल्कुल नहीं बल्कि चिकित्सक द्वारा दी गई सलाह के अनुरूप अथवा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करके मार्गदर्शन लेकर दवाई ले सकते हैं। इसके अलावा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भी चिकित्सक से संपर्क किया जा सकता है। “
……..............
No comments