Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking :

latest

Falcon पम्प विश्वस्तरीय डिजाइन एवं तकनीक का अनोखा संगम है

रायपुर। फाल्कन का राष्ट्र प्रेम मतलब भारत की मुल्यवान बिजली की बचत करते उर्जा कार्यक्षमता ३०४ ग्रेड के स्टेनलेस स्टील टेक्नोलॉजी युक्त एवं ब...

यह भी पढ़ें :-


रायपुर। फाल्कन का राष्ट्र प्रेम मतलब भारत की मुल्यवान बिजली की बचत करते उर्जा कार्यक्षमता ३०४ ग्रेड के स्टेनलेस स्टील टेक्नोलॉजी युक्त एवं बेस्ट हाइड्रोलीक  टेक्नोलॉजी है। विश्वभर में फाल्कन कंपनी के द्वारा V6 बोरवेल पंप में ६० फिट हेड एवं V8 में ९० फीट हेड प्रति स्टेज का आविष्कार एवं संशोधन करके खेतीबाडी उत्पादन के हजारो करोड रुपये की बचत की है और देश की मुल्यवान बिजली की बचत हुई है , फाल्कन पम्प विश्वस्तरीय डिजाइन एवं तकनीक का अनोखा संगम है। 



अपनी इसी विचारधारा को आगे ले जाते हुए ऐसी प्रोडक्ट डिजाइन की है जो किसान और औधोगीक  के लीए बहुत उपयोगी साबीत हो रही है । ३५ से ५० % तक बिजली की महाबचत, जीरो मेंटेनेंस, जीरो के बराबर रखरखाव खर्च, एवं दस साल तक की प्रोडक्टस आयु जैसी ग्राहक को फायदे देती २२०० से ज्यादा पंप की विशाल श्रृंखला और ISO 9001:2018, 150 14001 : 2015 जैसे आंतरराष्ट्रीय सर्टीफीकेट से प्रमाणित है  

 पंपसेट के साथ कंपनी के केबल और वायर्स, स्पेयर्स, HDPE पाईप, कोलम पाईप, रीजीड पीवीसी पाईप, प्लम्बींग पाईप, इलेक्ट्रीक स्टार्टर, बुस्ट पंपसेट, सुएज पंपसेट, डिवोटरींग पंपसेट, AC/DC सोलार पंपसेट - सोलार पेनल, AC/DC कंट्रोलर की विशालश्रृंखला मिलेगी फाल्कन कंपनी  में अनुभवी एन्जीनियर्स की युवा टीम है जो  अत्याधुनीक टेक्नोलोजी से सुसज्जित  हाईटेक प्रोडक्शन युनिट है। 


No comments