* विधायक जनसंपर्क निधी से विशाखा साहु को पंद्रह हजार और बेवा तुलसी ठाकुर को दिया पन्द्रह हजार का चेक * जगदलपुर। आधी जिंदगी मे पति का साथ ...
*विधायक जनसंपर्क निधी से विशाखा साहु को पंद्रह हजार और बेवा तुलसी ठाकुर को दिया पन्द्रह हजार का चेक*
जगदलपुर। आधी जिंदगी मे पति का साथ छूट गया फ़िर बिटिया की बीमारी ने जीवन मे अपार दुख ला दिया । कर्ज तले जिंदगी गुजर रही थी।बेटी भी मौत के आगोश मे चलीं गई। जीवन यापन के लिये अपार संकट आन पड़ा था ऐसे मे विधायक को इस बात की जानकारी मिली और अपनी जनसंपर्क निधी से पन्द्रह हजार रूपये का चेक प्रदान किया अब श्रीमति विशाखा साहु इससे थोड़ा अपना कर्ज उतारेगी और नकद मे सब्जी का व्यापार कर अपना स्वरोजगार चलाएगी ।
*इसी तरह उम्र के अंतिम पड़ाव मे पहुच चुकी बेवा तुलसी ठाकुर को भी जीवन यापन के लिये पाँच हजार रूपये का चेक प्रदान किया*
*चेक लेने के दौरान श्रीमति विशाखा साहु एवं बेवा तुलसी ठाकुर ने मुख्यमंत्री , काँग्रेस सरकार और विधायक के प्रति कृतज्ञता जाहिर की और आभार व्यक्त किया*
No comments