जगदलपुर । नगर एवं जैन समाज के प्रतिष्ठित धर्मनिष्ठ सुश्रावक *सिरेमल जी जैन बुरड़ आयु 92 वर्ष* ने दिनाँक 21/4/21 को रात्रि 09.21 बजे तीन आह...
जगदलपुर । नगर एवं जैन समाज के प्रतिष्ठित धर्मनिष्ठ सुश्रावक *सिरेमल जी जैन बुरड़ आयु 92 वर्ष* ने दिनाँक 21/4/21 को रात्रि 09.21 बजे तीन आहारों के त्याग के साथ अपने अन्तिम मनोरथ *संथारा प्रत्याख्यान* लिया था, आज 28/4/21 को रात्रि 08.13 बजे परिवारजनों के मध्य धर्म आराधना श्रवण करते हुए चौविहार *संथारा सीज* गया।( *स्वर्गवास* हो गया)
अंतिम यात्रा दिनाँक 29/4/21 को प्रातः होगी।
वर्तमान परिस्थितियों में अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए शासन के नियमानुसार सीमित व्यक्तियों की अनुमति है।
आप सभी से बुरड़ परिवार की ओर से गौतमचंद,रेखचन्द,संतोष एवं रमेश जैन ने निवेदन किया है कि वर्तमान कोरोना संक्रमण की परिस्थितियों को देखते हुवे कोविड19 एवं लॉकडाउन नियमों के पालन करते हुवे अपने स्थान से ही दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करें ।
No comments