रायपुर । प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना प्रभावित दुर्ग जिले में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन जबकि बेमेतरा में अगले आदेश तक आंशिक लॉक...
रायपुर । प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना प्रभावित दुर्ग जिले में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन जबकि बेमेतरा में अगले आदेश तक आंशिक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। दुर्ग के कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने अपील की है कि जिले में संक्रमण के तेज प्रसार को नियंत्रित करने ये जरूरी है कि लॉकडाउन के माध्यम से कोरोना की गतिशीलता को नियंत्रित किया जाए। इसके लिए नागरिकों का सहयोग बेहद जरूरी है।
वहीं बेमेतरा शहर में जिला प्रशासन ने शुक्रवार से लॉकडाउन लगा दिया है। इसके साथ ही बेमेतरा, नवागढ़, बेरला, मारो और ग्राम पंचायत भेड़नी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इन सभी स्थानों पर सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें खुल सकेंगी। शेष सभी को खोलने पर रोक लगा दी गई है।
No comments