*◼️हर चेकपोस्ट जाकर दिया सेनेटाईजर, मास्क औऱ शीतल पेय* *◼️ चाक चौबंद व्यवस्था के लिये माना पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारियो को आभार* *जगद...
*◼️हर चेकपोस्ट जाकर दिया सेनेटाईजर, मास्क औऱ शीतल पेय*
*◼️ चाक चौबंद व्यवस्था के लिये माना पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारियो को आभार*
*जगदलपुर । संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन ने आज शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर अनावश्यक बाहर निकलने से रोकने के लिए बनाये गये चॅक पोस्ट बेरियर में ड्यूटी कर रहे अधिकारियो कर्मचारियों से मुलाकात की एवं विषम परिस्थिति में भी अपने परिजनो कों छोड़कर सेवा देने के लिए लगातार कड़ी धुप में खड़े रहने के जज्बे को सलाम किया*
*श्री जैन ने सभी चॅकपोस्टो पर सेनेटाईजर प्रदान किया एवं ड्यूटीरत लोगों को लगातार ख़ुद के सतर्क रहनें की अपील भी की । विधायक को अपने बीच पाकर जवानो को भी काफ़ी ख़ुशी हुईं। तपती धुप में खडे जवानों को विधायक ने शीतल पेय भी पिलाया एवं सभी जगह ठंडे पानी की उपल्ब्धता के लिये मिट्टी के घड़े भी लगवाने की बात कही।*
No comments