Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

बस्तर सहित पूरे प्रदेश को कोरोना मुक्त करने की प्रार्थना लेकर संसदीय सचिव रेखचंद जैन पहुंचे देवड़ा झाडेस्वर बाबा मँदिर

  *मंदिर परिसर  में रह रहे कुष्ठ रोगियो को किया राशन वितरण* *जगदलपुर । संसदीय सचिव रेखचंद जैन प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह को  मचे हाहाक...

यह भी पढ़ें :-

 


*मंदिर परिसर  में रह रहे कुष्ठ रोगियो को किया राशन वितरण*

*जगदलपुर । संसदीय सचिव रेखचंद जैन प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह को  मचे हाहाकार की रोकथाम की प्रार्थना लेकर आज वस्तर  के अंतिम छोर स्थित देवड़ा के  बाबा झाडेसवर मँदिर पहुंचे। उन्होने   प्रदेश में सुख शांति को प्रार्थना की । उन्हें शिवजी  से पुजा कर इस महामारी कों जल्द से जल्द ख़त्म करने की दुआ मांगी। तत्पश्चात उन्होने मँदिर परिसर  में रह रहे कुष्ठ रोगियो का हालचाल जाना एवं इस बीमारी से सतर्क रहने की बात की । लॉकडाउन होंने की वजह से भक्तजनों  कीआवाजाही  कम होंने की वजह से उत्पन्न भोजन की समस्या कों देखते हुये उन्होने सभी कों राशन किट भी वितरित किया । इस अवसर पर वरिष्ठ काँग्रेस नेता ईश्वर खम्बारी , विकास दुग्गड भी उनके साथ मौजूद रहे*


No comments