*0 इस समय कोविड से लड़ने के लिये एक दिशा में मज़बूत इरादे से साथ कार्य करने की ज़रूरत, कोरोना के बढ़ते मामलों पर अंकुश साधने के लिये जनमान...
*0 इस समय कोविड से लड़ने के लिये एक दिशा में मज़बूत इरादे से साथ कार्य करने की ज़रूरत, कोरोना के बढ़ते मामलों पर अंकुश साधने के लिये जनमानस को भी आगे आना होगा : कौशिक*
*बिलासपुर।* कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर से मुलाकात ज़िले में बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिये सुझाव दिये। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी, विधायक रजनीश सिंह, जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत शामिल थे।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने सुझाव देते हुए कहा कि कोरोना मुक्ति के लिये टीकाकरण को एक मज़बूत हथियार बनाने की ज़रूरत है। ज़िले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक कोविड अस्थायी अस्पताल अलग से बनाने हेतु आवश्यक पहल की जानी चाहिये। साथ ही, इस समय कोविड से लड़ने के लिये एक दिशा में मज़बूत इरादे से साथ कार्य करने की ज़रूरत है। कोरोना के बढ़ते मामलों पर अंकुश लाने के लिये जनमानस को भी आगे आना होगा। प्रतिनिधिमंडल ने इस बात पर भी बल दिया है कि हमें कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिये। हर मोर्चे पर कोविड से लड़ने के लिये एक टोल फ्री नंबर बनाया जाना चाहिये और अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या की जानकारी ऑनलाइन मिले इस पर विचार किया जाना चाहिये। इसके साथ ही होम आइसोलेशन के दौरान चिकित्सकों की टीम निरतंर मरीजों की निगरानी करे। निजी अस्पतालों में उपचार हेतु बेहतर व्यवस्था के साथ ही उपचार की दर भी निर्धारित होनी चाहिये। अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जानी चाहिये। चर्चा के दौरान कलेक्टर मित्तर में सारे सुझावों पर गंभीरता से कार्य करने का भरोसा दिया है।
--------------------------
No comments