पंडरिया, योगेश । विधायक ममता चंद्राकर ने पंडरिया विकासखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थानीय सर्किट हाऊस में अनुविभागीय ...
पंडरिया, योगेश । विधायक ममता चंद्राकर ने पंडरिया विकासखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थानीय सर्किट हाऊस में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पंडरिया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पंडरिया से जानकारी लेकर संक्रमण एवं टीकाकरण कार्यक्रम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही विधायक द्वारा पंडरिया स्वास्थ केंद्र का निरक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
उक्त जानकारी लेने के पश्चात विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया इस दौरान मेडिकल ऑफिसर के आग्रह पर पुलिस कर्मी की ड्यूटी हॉस्पिटल में लगाने हेतु एसपी कवर्धा से बात कर निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने सभी चिकित्सकों, स्टाफ नर्स को उनके सेवा कार्य के लिए प्रशंसा की।
No comments