Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

*विकासखण्ड पण्डरिया अंतर्गत विभिन्न क्षेत्र के समस्त शादी, विवाह कार्यक्रम अनुमति को कंटेनमेंट जोन होने के फलस्वरूप आगामी आदेश तक निरस्त*

  कवर्धा,   केशरी नंदन तिवारी । अनुविभागीय दण्डाधिकारी पण्डरिया कार्यालय के आदेश को यथावत रखते हुए विकासखण्ड पण्डरिया अंतर्गत आने वाले ग्रा...

यह भी पढ़ें :-

 


कवर्धा,   केशरी नंदन तिवारी । अनुविभागीय दण्डाधिकारी पण्डरिया कार्यालय के आदेश को यथावत रखते हुए विकासखण्ड पण्डरिया अंतर्गत आने वाले ग्राम कंझेटा, मैनपुरा, कुण्डा, कुई, महली, चारभाठाखुर्द, खैरातुलसी, विशेषरा, कुम्ही, कोदवागोड़ान, मोहगांव, रैतापारा, रेहुंटाखुर्द, अंधियारखोर, हथमुड़ी एवं नगर पंचायत पण्डरिया क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 3, 4, 8, 11 एवं नगर पंचायत पाण्डातराई अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 को सम्मिलित करते हुए पूर्व में जारी किए गए समस्त शादी, विवाह कार्यक्रम अनुमति को कंटेनमेंट जोन होने के फलस्वरूप आगामी आदेश तक निरस्त किया गया है। जिसका आदेश अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया ने आदेश जारी किया है।


No comments