रायपुर । कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अब 12वीं की बोर्ड परीक्षा को भी रद्द कर दिया है। इसकी पु...
रायपुर । कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अब 12वीं की बोर्ड परीक्षा को भी रद्द कर दिया है। इसकी पुष्टि राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने की है। बता दें इसके पहले राज्य सरकार ने 10वीं की परीक्षा को रद्द करने का निर्देश दिया था और यह कहा था कि संक्रमण की रफ्तार नहीं थमी तो 12वीं की परीक्षा पर विचार किया जायेगा। आगामी 3 मई से 12वीं की परीक्षा होनी थी किन्तु अभी तक राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इसे देखते हुए अब 12वीं की परीक्षा भी रद्द कर दी गयी है।
No comments