नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की एंट्री अब आईपीएल में भी हो गई है। कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ी की कोरोना रिपार्ट पॉजिटिव आई है। वहीं आ...
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की एंट्री अब आईपीएल में भी हो गई है। कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ी की कोरोना रिपार्ट पॉजिटिव आई है। वहीं आज होने वाला आरसीबी केकेआर मैच को रद्द कर दिया गया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज मैच खेले जाने वाला था। इस बीच दो खिलाड़ी संक्रमित पाए गए हैं। वहीं पहली बार ऐसा हुआ है जब खिलाडिय़ों के पॉजिटिव आने पर मैच रद्द किया गया हो। कोरोना के संक्रमण काल में बीसीसीआई ने मजबूत बायो-बबल का हवाला दिया था, जिसके बाद अब तक 29 मैच सफलतापूर्वक कराए गए। चेन्नई और मुंबई के चरणों के सभी मैच पूरे हुए। लेकिन अहमदाबाद में दो खिलाडिय़ों के संक्रमित होने से हड़कंप मच गया।
No comments