Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

खाद की कमी राज्य की असफलता : कौशिक

*अपनी नाकमियों को ढकने बना रहे माहौल*  रायपुर।नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य की कांग्रेस सरकार को हर मामले में विफल करार देते हुए आरोप...

यह भी पढ़ें :-


*अपनी नाकमियों को ढकने बना रहे माहौल* 


रायपुर।नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य की कांग्रेस सरकार को हर मामले में विफल करार देते हुए आरोप लगाया कि केवल केंद्र सरकार के ऊपर ठीकरा फोड़ना राज्य की कांग्रेस सरकार का काम रह गया है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि जो भी मंत्री है, जनता के बीच में किए गए वादों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं।कृषि मंत्री का यह कहना दुर्भाग्यजनक है कि केंद्र सरकार खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही है और कांग्रेस शासित राज्यों के साथ पक्षपात कर रही है,उन्हें मालूम होना चाहिए कि केंद्र सरकार की प्राथमिकता में किसान है और केंद्र सरकार लगातार किसानों को लाभ मुहैया कराने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में खाद की समस्या , राज्य की कांग्रेस सरकार की असफलता है.भाजपा ने पहले ही इस मुद्दे को उठाया था कि सोसाइटियों में खाद का भंडारण नहीं हुआ है, बीज की कमी है और विधानसभा के मानसून सत्र की अधिसूचना भी जारी हो गई है, क्योंकि वे जानते है कि विपक्ष इस सवाल को विधानसभा में उठाएंगा, इसलिए अपनी नाकामियों को ढकने के लिए कृषि मंत्री खुद ऐसा माहौल बना रहे है, कि किसानों के बीच गलत संदेश जाए. 

 नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि इसके पहले भी वैक्सीन को लेकर कांग्रेस सरकार ने इसी तरह भ्रम की स्थिति निर्मित की थी. अब जब वैक्सीन नि:शुल्क हो गया है, तब भी अन्य राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ वैक्सीनेशन में सबसे आखिरी पायदान पर है. पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की तुलना करे, तो छत्तीसगढ़ कहीं नहीं खड़ा है. उन्होंने कहा कि इसका सीधा कारण है, कि काम नहीं करना और दूसरे पर दोषारोपण करना. इसी तरह एफसीआई ने जब 28 लाख मीट्रिक टन चावल जमा करने की बात थी, उसके लिए तीन-चार बार समय लिया गया और आखिरकर सरकार चावल जमा नहीं कर पाई. इस बार 24 लाख मीट्रिक टन चावल जमा करने का आदेश जारी किया है,उसमें 12 लाख मीट्रिक टन चावल जमा हुआ है, 11 लाख 61 हजार मीट्रिक टन चावल जमा करना शेष है. इस प्रकार यह सरकार केवल गुमराह करने का काम कर रही है.


No comments