भोपाल । मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी हो गई है। जिसके कारण प्रदेश सरकार ने लोगों की सुविधाओं के लिए लाकडाउन म...
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी हो गई है। जिसके कारण प्रदेश सरकार ने लोगों की सुविधाओं के लिए लाकडाउन में ढील देते हुए कोरोना गाइड लाईन का पालन करने के निदेश दिए हैं। प्रदेश में नए गाइड लाइन के अनुसार सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, कोचिंग सेंटर, कालेज जैस स्थानों पर कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लगवान चुके लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के अनुसार प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह सचेत है। नागरिकों की जीवन रक्षा को लेकर किसी तरह की रिस्क लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। श्री मिश्रा के अनुसार मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगभग समाप्ति की ओर है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 138 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि कोरोना के केवल 37 नए केस आए हैं। कोरोना की संक्रमण दर 0.06त्न और रिकवरी रेट 98.70त्न है। मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना के 63370 टेस्ट हुए हैं।
No comments