जगदलपुर । शहर के मध्य सिराहसार चौक में वन विभाग द्वारा *पौधा तुंहर द्वआर योजना* के तहत पौधा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जगदल...
जगदलपुर । शहर के मध्य सिराहसार चौक में वन विभाग द्वारा *पौधा तुंहर द्वआर योजना* के तहत पौधा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जगदलपुर विधायक के अध्यक्षता में पौधा वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है।
यह पौधा वितरण फलदार वृक्षछो का किया जा रहा है, जगदलपुर विधायक एवं संसदीय सचिव श्री रेकचंद जैन ने अपने भाषण में कहा कि तीन पौधों को लगाना आसान है, पर उसे बड़ा करना बहुत जिम्मेदारी की बात है, बच्चों की तरह देखभाल कर इसे बड़ा करना है। ताकि वृक्ष के फल से परिबार के सदस्यों का पेट भरा जा सके और साथ ही आमदनी का भी कुछ लाभ लिया जा सकता है।
विधायक जगदलपुर ने इस योजना को हरी झंडी दिखाकर एवं लोगों को पौधा देखकर प्रारंभ किया है, जिसके बाद पौधा घर तक पहुंचा कर निशुल्क वितरण किया जाना है।
डीएफओ बस्तर श्रीमती स्टाइलो मंडावी ने जानकारी देते हुए कहा कि बस्तर के शहरी एवं ग्रामीण इलाको तक इस योजना को पहुंचाया जाना है, जिसमें लगभग 1लाख पौधा लगाने के लिए लोगों को जागरुक एवं प्रेरित किया जाएगा, साथ ही उन्होंने कहां की पौधा प्राप्त करने के इच्छुक लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर 7587016416 , 9340888362 में संपर्क कर पौधा प्राप्त किया जा सकता है,
फलदार पौधों में प्रमुख रूप से आम, गिलोय, मूंगा, नींबू, काजू अमरूद इत्यादि है।
इस दौरान महापौर श्रीमती सफिरा साहू, श्री यशवर्धन राव पार्षद एवं नगर निगम PWD विभाग एवं, इंद्रावती बचाओ अभियान की सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता श्री सम्पत झा भी मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान वन विभाग के प्रमुख अधिकारीगण एवं कर्मचारी मौजूद थे।
मुख्य रूप से रेंजर श्री इंद्र प्रसाद बंजारे, रेंजर श्री जगदीश प्रसाद दर्रो, रेंजर श्री संजय रावतया, रेंजर श्री सौरभ रजक, रेंजर श्री देवेंद्र वर्मा, रेंजर श्री पी.एल. रजक, वनपाल श्रीमती हेमबति कश्यप, वनपाल श्रीमती वर्षा रानी सॉरी मौजूद रहे।
No comments