रायपुर। रायपुर नगर निगम के तीन जोन आयुक्तों की अदला बदली विभागीय तौर पर किये जाने का आदेश देर शाम निगम कमिश्नर के हवाले से जारी किया गया ...
रायपुर। रायपुर नगर निगम के तीन जोन आयुक्तों की अदला बदली विभागीय तौर पर किये जाने का आदेश देर शाम निगम कमिश्नर के हवाले से जारी किया गया जिसके तहत आर के डोंगरे को उपायुक्त मुख्यालय से जोन आयुक्त 3,महेन्द्र पाठक को जोन आयुक्त 3 से जोन आयुक्त 7 व एन आर रत्नेश जोन आयुक्त 7 से मुख्यालय भेजे गए हैं। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने निर्देशित किया गया है।
No comments