Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

स्टील कारोबारी से 38 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी, उत्तरप्रदेश के दो आरोपियों पर मामला दर्ज

  रायपुर। मारुती लाइफ स्टाइल कंपनी के स्टील कारोबारी रोहित मित्तल से उत्तरप्रदेश के दो ठगों ने सरिया ऑर्डर देने के बाद आधी रकम तो दे दिया ले...

यह भी पढ़ें :-

 


रायपुर। मारुती लाइफ स्टाइल कंपनी के स्टील कारोबारी रोहित मित्तल से उत्तरप्रदेश के दो ठगों ने सरिया ऑर्डर देने के बाद आधी रकम तो दे दिया लेकिन बचे 38 लाख 50 हजार 232 रुपये नहीं दे रहा हैं। काफी दिनों तक पैसे मांगने के बाद भी पैसे नहीं दिए तब मित्तल ने सरस्वती नगर थाने में दोनों ठगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने 420 के तहत मामला दर्ज कर एक टीम को उत्तरप्रदेश के लिए रवाना कर दिया हैं। 
रोहित ने अपने शिकायती पत्र में पुलिस को बताया कि गुढिय़ारी में उनकी पत्नी इकु मित्तल के नाम से अलग फर्म है। दोनों फर्म के माध्यम से लोहे के सरिया और अन्य लोहे के सामान की खरीदी-बिक्री का काम चलता है। रोहित मित्तल ने बताया कि मनोज गुप्ता और मनीष गुप्ता उत्तरप्रदेश के चौरी बाजार भदोही निवासी ने झूठे आश्वासन देकर अलग-अलग साइज सरिया ऑर्डर दिया। दोनों ने आधी रकम को देकर शेष रकम 38 लाख 50 हजार 232 रुपये नहीं चुकाए हैं। कई बार पैसे मांगने के बाद भी वह नहीं दे रहा था, इससे परेशान होकर आज उन्होंने सरस्वती नगर थाने पहुंचकर दोनों ठगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। 
इस संबंध में आजाद चौक थाना सीएसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि शिकायत मिलते ही आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में थाना आमानाका में भी 11 लाख से अधिक की धोखाधड़ी का अपराध दर्ज है। इन आरोपियों की पतासाजी के लिए एक टीम को उत्तरप्रदेश के लिए रवाना किया गया और उन्हें उम्मीद हैं कि जल्द ही दोनों आरोपी ठग गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। 

No comments