नई दिल्ली । जम्मू कश्मीर में किश्तवाड़ के होंजर डच्चन गांव में बादल फटने की खबर सामने आ रही है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, घटना में चार लोगों...
नई दिल्ली । जम्मू कश्मीर में किश्तवाड़ के होंजर डच्चन गांव में बादल फटने की खबर सामने आ रही है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, घटना में चार लोगों की मौत हो चुकी है और 30 से 40 लोग लापता बताए जा रहे हैं। खराब मौसम की वजह से बचाव के लिए पुलिस और सेना के जवानों को मौके पर पहुंचने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घायलों का एयरलिफ्ट करने के लिए एयरफोर्स की भी मदद ली जा रही है।
किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर के मुताबिक, रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने की कोशिशें की जा रही हैं। SDRF की टीम ने भी मोर्चा संभाल लिया है। बादल फटने की वजह से किश्तवाड़ में कारीब 9 घरों को नुकसान पहुंचा है। फिलहाल चार शव बरामद किए गए हैं। बाकियों की तलाश जारी है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने यहां के DM अशोक शर्मा से बात की और हालात का जायजा लिया।
कई राज्यों में भारी बारिश
देश के सभी प्रमुख राज्यों में बारिश हो रही है। मानसून का तीसरा कम दबाव वाला क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहा है। इसके असर से शनिवार तक उत्तर भारत में भारी बारिश के आसार हैं। देश में 27 जुलाई तक कुल 408.5 मिमी मानसूनी बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि आमतौर पर 27 जुलाई तक 413.8 मिमी हो जाती है। यानी, अब तक मानसून की सिर्फ 1% बारिश कम हुई है।
No comments