नई दिल्ली । दुनिया के कई देशों पर भीषण गरमी की मार पड़ रही है. कैलीफोर्निया की डेथ वैली में तो गरमी की वजह से जंगलों में आग तक लग गई. जर्म...
नई दिल्ली । दुनिया के कई देशों पर भीषण गरमी की मार पड़ रही है. कैलीफोर्निया की डेथ वैली में तो गरमी की वजह से जंगलों में आग तक लग गई. जर्मनी जैसा देश, जहां बारहों महीने अमूमन ठंड हुआ करती थी, वहां भी पारा 35 डिग्री सेल्सियस के पास चला गया. अमेरिका में भी गर्मी से हालात बदतर होते जा रहे हैं. वाशिंगटन और ओरोगेन में भीषण गरमी के चलते 12 लोगों की मौत हो गई. गरमी से बचने के लिए लोग वाटर पार्कों, बीच और ठंडी जगहों का रुख कर रहे हैं ।
No comments