रायपुर। पुलिसिया अभियान का खौफ नहीं है तभी तो राजधानी व सूबे के अन्य शहरों में सेक्स रैकेट संचालन के रोजाना नए मामले किसी न किसी शहर से आ...
रायपुर। पुलिसिया अभियान का खौफ नहीं है तभी तो राजधानी व सूबे के अन्य शहरों में सेक्स रैकेट संचालन के रोजाना नए मामले किसी न किसी शहर से आ रहे हैं अब ताजा मामला राजधानी में ही पकड़ा गया हैं। रायपुर के गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने पंजाबी रसोई के पास स्थित साई होटल में चल रहे सेक्स रैकेट पर छापामार कार्यवाही करते हुए पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने 4 युवतियों सहित होटल संचालक को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह छापामार कार्यवाही की गई जिसमें पुलिस ने अपना पॉइंटर भेज पहले सौदा तय किया जिसके बाद इशारा मिलते ही टीम ने छापा मारा जहां पर 4 युवतियों के साथ होटल संचालक को गिरफ़्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से आपत्तिजनक सामाग्री भी बरामद की गई है। सभी गिरफ़्तार आरोपियों के खिलाफ पास्को एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
No comments