Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

टिकरापारा से टिकट दलाल गिरफ्तार

  रायपुर। टिकरापारा के हरदेव लाल मंदिर के पास आरपीएफ की टीम ने छापामार कर हाउसिंग बोर्ड कॉलनी सेजबहार के रहने वाले टिकट दलाल सोमेश्वरधर दीवा...

यह भी पढ़ें :-

 


रायपुर। टिकरापारा के हरदेव लाल मंदिर के पास आरपीएफ की टीम ने छापामार कर हाउसिंग बोर्ड कॉलनी सेजबहार के रहने वाले टिकट दलाल सोमेश्वरधर दीवान को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से आरपीएफ की टीम ने 4737.97 रुपए का टिकट भी बरामद किया।
आरपीएफ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरपीएफ की टीम ने टिकरापारा में स्थित सोमेश्वर धर दीवान ( 40 वर्ष) के दुकान पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 8 रेलवे आरक्षित ई -तत्काल एवं सामान्य टिकट मूल्य, भविष्य के 1 टिकट कीमत 983.19 रुपए कुल कीमत 4737.97 रुपए, एक मोबाइल, एक मॉनिटर सीपीयू सहित पर्सनल आईडी 1, एजेंट आईडी आईसीएससीईजी140039, दुकान के कागज को जप्त कर लिया गया। उसके विरुद्ध रेसुब सेटलमेंट पोस्ट रायपुर में धारा 143 रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। 

No comments