रायपुर । सावन सोमवार और कारगिल विजय दिवस के शुभ अवसर पर शासकीय कृषि अनुसंधान केन्द्र, ग्राम-पाहंदा (अमरेश्वर), दुर्ग के सामने , शकुंतल...
रायपुर । सावन सोमवार और कारगिल विजय दिवस के शुभ अवसर पर शासकीय कृषि अनुसंधान केन्द्र, ग्राम-पाहंदा (अमरेश्वर), दुर्ग के सामने , शकुंतला फाऊंडेशन छत्तीसगढ़ और ग्राम पंचायत पहंदा के संयुक्त तत्वावधान मे वृहद पैमाने पर फलदार व औषधीय पौधों का वृक्षारोपण किया गया जिसमे आदि के वृहद पैमाने पर पौधे रोपे गए। इसमें फलदार वृक्ष औषधि वृक्षों , छायादार पौधे जिसमें नीम, जामुन,बरगद, आंवला आदिका रोपण किया गया और सभी ने संकल्प लिया कि वृक्षों की समुचित देखभाल की जाएगी सामुहिक जिम्मेदारी लेकर ।*यह प्रथम चरण का वृक्षारोपण था अभी शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा कई चरणों में वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण कार्य किया जाएगा
*उक्त वृक्षारोपण मे शकुंतला फाऊंडेशन की अध्यक्षा स्मिता सिंह, विभाष तिवारी, नीता विश्वकर्मा, चंद्र प्रकाश सोनी...............अमरेश्वर थाना के TI... विरेन्द्र श्रीवास्तव जी... , शासकीय कृषि अनुसंधान केंद्र डायरेक्टर विजय जैन.......पाहंदा.., ग्राम के सरपंच... मोहनलाल साहू......, उपसरपंच सुरेन्द्र साहू पंच पवन , , तरूण निहाल,निधि चंद्राकर स्कूल के प्राचार्य जे पी पांडेय शिक्षक व छात्रगण, युवा साथी गण, भावेश चावड़ा , मनीराम साहू आदि ने उक्त वृक्षारोपण मे अपनी सेवाएं प्रदान की।*पाहंदा ग्राम पंचायत व उपस्थित सभी नागरिकों ने शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के इस पावन सेवा कार्य की सराहना की और शुभकामनाएं दी
No comments