Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

होटल राजश्री में पकड़ाया हाईप्रोफाईल सैक्स रैकेट

  दुर्ग।  दुर्ग पुलिस की स्पेशल टीम ने रविवार को सेक्स रैकेट का खुलासा किया। नेहरू नगर स्थित राजश्री होटल में पुलिस ने रेड मारकर हाई प्रोफाई...

यह भी पढ़ें :-

 


दुर्ग।  दुर्ग पुलिस की स्पेशल टीम ने रविवार को सेक्स रैकेट का खुलासा किया। नेहरू नगर स्थित राजश्री होटल में पुलिस ने रेड मारकर हाई प्रोफाईल का खुलासा करते हुए दो युवक दो युवतियो को गिरफ्तार किया । जिला पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल तथा एएसपी संजय ध्रुव की स्पेशल टीम ने यह  कार्रवाई की । पकडी गई दोनो  मकॉलगर्ल लखनऊ और कलकत्ता की जबकि इनके साथ पकडे गये दोनो युवक स्थानीय है ।

नेहरू नगर परिसर में स्थित होटल राजश्री में पुलिस ने दबिश दी और हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा किया। 2 अंतरराज्यीय कॉलगर्ल के साथ दो युवक गिरफ्तार हुए। लखनऊ और कलकत्ता की रहने वाली 2 युवतियां गिरफ्तार हुई हैं। होटल संचालक द्वारा सेक्स रैकेट संचालित करने की शिकायत पर पॉइंटर भेजकर पुलिस ने दबिश दी। होटल संचालक फरार है। होटल संचालक की  तलाश कर रही है । छापे के दौरान पुलिस को कई आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं। पिटा एक्ट के तहत की कार्रवाई की गई ।
जानकारी के मुताबिक, महिला थाना प्रभारी सी तिर्की एवं एएसआई जलालुद्दीन व सुपेला थाना स्टाफ़ को तत्काल पाइंटर लगाकर तस्दीक़ उपरांत कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था। रेड कार्यवाही पर सूचना सही पाया गया और कमरा क्र 106 में दो लड़कियाँ एक लखऩऊ एवं एक कलकता से आकर उक्त कृत्य में पायी गयीं। इनके साथ दलाल मनीष राधेश्याम सिंग पिता श्याम सिंग उम्र 26 साल निवासी मोमिनपुरा शीतला चौक को हिरासत में लिया गया। होटेल संचालक स्टाफ़ की भूमिका का भी परीक्षण किया जा रहा है। पाये जाने पर उन पर वैधानिक कार्यवाही की।

No comments