Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

कैफे में छापा,नशा करते पकड़ाए युवक-युवतियां

  रायपुर।  कोरोनाकाल नियंत्रित हुआ और होटल बार कैफे संचालन की अनुमति क्या मिली फिर शुरू हो गया कुछ जगहों पर गोरखधंधा। शहर में देर रात पुलिस ...

यह भी पढ़ें :-

 


रायपुर। कोरोनाकाल नियंत्रित हुआ और होटल बार कैफे संचालन की अनुमति क्या मिली फिर शुरू हो गया कुछ जगहों पर गोरखधंधा। शहर में देर रात पुलिस ने एक कैफे में चल रहे नशे की पार्टी पकड़ा है। पुलिस ने मौके से नशा कर रहे कई युवक और युवतियों को अपनी गिरफ्त में लिया,साथ ही मौके से बियर और हुक्का भारी मात्रा में जब्त किया गया है। 

दरअसल राजधानी पुलिस को सूचना मिली थी कि, वीआईपी रोड तेलीबांधा स्थित पेंडुलम कैफे में अवैध रूप से बियर और हुक्का युवाओं को परोसा जा रहा है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद सिविल लाइन सीएसपी के नेतृत्व में तेलीबांधा थाना की टीम ने देर रात पेंडुलम कैफे में दबिश दी। मौके से पुलिस ने नशा कर रहे युवक और युवतियों को पकडऩे ेक साथ बियर और काफी मात्रा में हुक्का बरामद किया है। साथ ही पुलिस कैफे संचालक को भी पकड़कर सारे लोगों से पूछताछ के साथ आगे की कार्रवाई नियमागत तरीके से की जा रही है। 


No comments