दुर्ग। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सेक्टर 2 निवासी मोहम्मद शाहिद पर धोखाधड़ी का एक और अपराध दर्ज हो गया है। इससे पूर्व नौकरी लगवाने क...
दुर्ग। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सेक्टर 2 निवासी मोहम्मद शाहिद पर धोखाधड़ी का एक और अपराध दर्ज हो गया है। इससे पूर्व नौकरी लगवाने के लिए पैसे लेने की शिकायत पर उसके विरुद्ध पहले भी खुर्सीपार थाने में एफआईआर हो चुकी है। ताजा एफआईआर में शाहिद ने अपने ही पार्टी के अमित जैन को चूना लगाया था। युवा कांग्रेस के वैशालीनगर के पूर्व अध्यक्ष व प्रदेश सचिव अमित जैन की शिकायत पर भिलाई भट्ठी पुलिस ने अपराध क्रमांक 124-2021 भादवि420 के तहत एफआईआर की है। शाहिद ने अमित से व्यापार में भागीदार बनाने के लिए 15 अक्टूबर 2016 को 11 लाख रुपए लिए थे,लेकिन काफी विलंब के बाद भी वह पैसा लौटाने तैयार नहीं हो रहा है तब पुलिस में उन्होने शिकायत दर्ज कराई है। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी नौकरी लगाने के नाम पर दो युवकों से शाहिद ने लाखों रुपए लिए थे। 2 जुलाई 2021 को खुर्सीपार थाने में भादवि की धारा 420,34 के तहत अपराध दर्ज हुआ है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
No comments