* ◼️भूपेश सरकार ग्रामीणो के आर्थिक उन्नयन की दिशा मे कई बेहतर योजनाएं लेकरकार्य कर रही-जैन* *जगदलपुर । धुरगुडा गोठान मे आज पशुधन विकास वि...
*◼️भूपेश सरकार ग्रामीणो के आर्थिक उन्नयन की दिशा मे कई बेहतर योजनाएं लेकरकार्य कर रही-जैन*
*जगदलपुर । धुरगुडा गोठान मे आज पशुधन विकास विभाग द्बारा जिला स्तरीय पशु मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे संसदीय सचिव एवं विधायक रेखचंद जैन उपस्तिथ रहे। इस दौरान विधायक रेखचंद जैन ने क़हा की प्रदेश की सरकार की सोच ग्रामीणो के आर्थिक उन्नयन की दिशा मे काम कर रहीं है़। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल एवं कृषि मंत्री रवींद्र चौबे इस लिये कई योजनाए काम कर रहीं है़ जिसके तहत पशुपालन को लेकर अब ग्रामीणो मे पुनः जागरूकता आ रहे है़। पूरे देश मे छत्तीसगढ़ गोबर खरीदने वाला पहला राज्य है़ जिससे लाखो लोगो के आय का साधन बना है़ ।उंहोने मुख्य कार्यपालन अधिकारी वाई. के. पटेल एवं सयुक्त संचालक श्री मति लक्ष्मी अजगलेको निर्देश दिया की सक्रिय स्वसहायता समूहो को शासन मे पशुपालन के लिये दिये जा रहे लाभ इन्हे जल्द से जल्द प्रदान करे ताकि सभीजनों का आर्थिक स्थिति औऱ बेहतर हो सके।*
*◼️धुरगुडा मे दस लाख की सीसी सड़क की सौगात*
-----------------------------------
*अपने प्रवास के दौरान धुरगु डा के ग्रामीणो की माँग पर सोनामनी के घर से जयंती के घर तक तीन सौ मीटर सी सी सड़क की सौगात दी। जिसकी माँग लवे समय से ग्रामीण कर रहे थे इसके अलावा विधायक श्री जैन ने पांच लाख की लागत से बने हाइ स्कूल के अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया*
*इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र साहनी, जीशान कुरेशी जनपद सदस्य श्रीमती चंपा कश्यप सभापति जनपद पंचायत दुर्गा उददे सरपंच, इंटक कांग्रेस प्रदेश महासचिव विजय सिंह, इंटक कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुलदीप भदोरिया, सामू कश्यप विजय नाथ, मायाराम कश्यप ,विद्या जी राम बलराम गोयल, रामेश्वर विजय सिंह,संयुकत संचालक डॉ लक्ष्मी अजगले डॉ ए के देवांगन डॉक्टर के के देव, डॉक्टर पी आर एस नेगी,डॉ आलोक भार्गव, डॉ जागेश्वरी तिग्गा , कैलाश चौहान ,वाशु देव नायर, बृजमोहन देवांगन आरके दुबे सुनील भटनागर मुकेश तिवारी आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे*
No comments