00 सभी सदस्यों को पर्याप्त समय मिलेगा रायपुर। कोरोना काल में लंबे अरसे बाद होने जा रहे रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा कल आहूत की गई है। सभ...
00 सभी सदस्यों को पर्याप्त समय मिलेगा
रायपुर। कोरोना काल में लंबे अरसे बाद होने जा रहे रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा कल आहूत की गई है। सभापति प्रमोद दुबे ने इससे पहले मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि जनहित के विषयों पर ही सदस्य चर्चा करें और समयावधि का ध्यान रखें तो सामान्य सभा की सार्थकता निहित होगी। सभी सदस्यों को उनकी ओर से पर्याप्त समय दिया जायेगा। सदन में बैठे किसी भी सम्मानित जनप्रतिनिधि की गरिमा का सदस्य ध्यान रखें. अनावश्यक टीका टिप्पणी से बचें।
दुबे ने कहा कि कोविड-19 के गाइड लाईनो के पालन के परिपेक्ष में सभी लोगों को अपने वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र सचिवालय में जमा कराना होगा। इसके साथ ही अगर किसी कारणवश वैक्सीन नहीं लगाए हैं तो उसके कारण स्पष्ट करने के उपरांत ही सदन में प्रवेश दिया जाएगा। सभापति प्रमोद दुबे ने कहा है कि सदस्य अपने प्रश्नों के साथ साथ अन्य जनमानस से संबंधित मुद्दों को भी सदन में अनुशासित ढंग से रख सकते हैं। सभापति ने कहा कि कोविड-19 काल के दौरान सामान्य सभा की बैठक ना होने के कारण महापौर द्वारा बजट के प्रमुख मुद्दों को सदस्यों के समक्ष जानकारी हेतु पठन करेंगे, विभाग के अध्यक्ष भी अपनी तैयारी के साथ प्रश्नों के उत्तर से संबंधित सदस्य को पूर्ण रूप से संतुष्ट करेंगे ऐसा प्रयास महापौर करेंगे। सदन में सभी सदस्य सदन को गरिमा युक्त बनाए जाने हेतु सहयोग करेंगे, दुबे ने कहा कि रायपुर नगर निगम क्षेत्र में व्यवस्थित विकास एवं आम जनता को सरकारी योजनाओं का पर्याप्त लाभ मिले इन सब को दृष्टिगत रख चर्चा करेंगे ,जिससे रायपुर शहर का नाम सुविधाओं के दृष्टिकोण से देश में प्रथम पर पायदान पर हो ऐसे सामूहिक निर्णय कर उदाहरण प्रस्तुत करेंगे।
No comments