नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर क्षेत्र के राज्यों के बाद अब दक्षिणी राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति के बारे में इन ...
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर क्षेत्र के राज्यों के बाद अब दक्षिणी राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति के बारे में इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ शुक्रवार को बातचीत करेंगे। अधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री शुक्रवार को तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, महाराष्ट्र और केरल के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से बैठक करेंगे। इस बैठक में इन राज्यों में कोरोना महामारी के कारण उपजी स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
दक्षिण के कुछ राज्यों में अभी भी कोरोना संक्रमण के मामले चिंता का सबब बने हुए हैं और प्रधानमंत्री इसी के मद्देनजर वहां के मुख्यमंत्रियों के साथ बचाव और एहतियात के उपायों तथा चिकित्सा सुविधाओं पर बातचीत करेंगे। इसके अलावा वह इन राज्यों में टीकाकरण की स्थिति और उसमें तेजी लाए जाने के उपायों पर भी बात करेंगे।
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर के आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की और उनसे तीसरी लहर की आशंक के मद्देनजर कोविड उपयुक्त व्यहवार को पूरी सख्ती से लागू करने को कहा।
No comments