Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

पीईटी-पीपीएचटी के लिए 12 अगस्त तक आनलाइन आवेदन

  रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की ओर से पीईटी-पीपीएचटी के लिए 12 अगस्त तक आनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। पीईटी के लिए 26 ...

यह भी पढ़ें :-

 


रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की ओर से पीईटी-पीपीएचटी के लिए 12 अगस्त तक आनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। पीईटी के लिए 26 जुलाई से 12 अगस्त 2021 तक आनलाइन आवेदन मंगाया गया है और 13 से 15 अगस्त तक त्रुटि सुधार का मौका मिलेगा। 31 अगस्त 2021 को प्रवेश पत्र और 08 सितंबर की सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक परीक्षा होगी। इसी तरह पीपीएचटी के लिए 26 जुलाई से 12 अगस्त तक आनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं और 13 से 15 अगस्त तक त्रुटि सुधार के लिए अवसर दिया जाएगा। इसके बाद 31 अगस्त 2021 को प्रवेश पत्र दिए जाएंगे। आठ सितंबर की दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे तक परीक्षा होगी।

पीपीटी परीक्षा के लिए 29 जुलाई से 15 अगस्त तक आवेदन करने का अवसर मिलेगा। इसके बाद 16 से 18 अगस्त तक आवेदन में त्रुटि सुधार और सात सितंबर को प्रवेश पत्र जारी होगा। 15 सितंबर की सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक परीक्षा होगी।

प्री एमसीए - 29 जुलाई से 15 अगस्त तक आवेदन, 16 से 18 अगस्त तक आवेदन में त्रुटि सुधार । सात सितंबर को प्रवेश पत्र जारी। 15 सितंबर 2021 की दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी।

बीएड और डीएलएड की परीक्षा - व्यापमं बीएड की परीक्षा 29 अगस्त को और डीएलएड की परीक्षा भी उसी दिन लेगा। बीएड की परीक्षा 29 अगस्त 2021 को पहली पाली में 10 बजे से 12.15 बजे के बीच होगी, वहीं डीएलएड की परीक्षा 29 अगस्त को ही 2 बजे से 4.15 बजे तक होगी।

पीएटी और पीवीपीटी - 06 से 26 अगस्त तक आवेदन, 27 से 29 अगस्त तक आवेदन 

त्रुटि सुधार - 17 सितंबर को प्रवेश पत्र जारी। 26 सितंबर की सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक करवा सकेंगे।


No comments