लखनऊ । यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार आज दोपहर में 2 बजे नरौरा में गंगा घाट पर किया जाएगा. उनका पार्थिव शरीर आज अहिल्याब...
लखनऊ । यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार आज दोपहर में 2 बजे नरौरा में गंगा घाट पर किया जाएगा. उनका पार्थिव शरीर आज अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम से पूर्व सीएम के पैतृक गांव मढ़ौली पहुंचेगा. इसके बाद मढ़ौली से दोपहर दो बजे नरौरा के लिए वह अंतिम सफर पर निकलेंगे. राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उमा भारती, गृह मंत्री अमित शाह , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह समेत बीजेपी के कई दिगग्ज नेता उनके अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
कल्याण सिंह के निधन के शोक में यूपी में आज सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. शनिवार को ही पूरे राज्य में दो दिन के राजकीय शोक और एक दिन के सार्वजनिक अवकाश का ऐलान कर दिया गया था. बता दें कि शनिवार रात सवा नौ बजे 89 साल की उम्र में यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का निधन हो गया था. लंबे समय से बीमारी की वजह से वह लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती थे. कल्याण सिंह के निधन से दुखी बीजेपी यूपी में तीन दिन तक कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं करेगी.
No comments