राजनांदगांव। रायपुर से 30 बछड़ा और 5 बैल को ट्रक में भरकर महाराष्ट्र ले जा रहे जम्मू के एक युवक को छुरिया पुलिस ने लालुटोला बस स्टैंड के प...
राजनांदगांव। रायपुर से 30 बछड़ा और 5 बैल को ट्रक में भरकर महाराष्ट्र ले जा रहे जम्मू के एक युवक को छुरिया पुलिस ने लालुटोला बस स्टैंड के पास से ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छुरिया थाना प्रभारी निरीक्षक नीलेश पांडे ने एक टीम गठन किया और लालुटोला बस स्टैंड के पास नाकेबंदी कर राजधानी रायपुर की ओर से आ रही ट्रक क्रमांक एमएच 32 क्यू 2825 को रोककर तलाशी ली गई जिसमें 30 बछड़ा व 5 बैल को ठूंसकर भरा गया था। इस संबंध में जब चालक से पूछा गया तो वह जानवरों को ले जाने का कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आरोपी अजय कुमार निवासी जम्मू को पशु क्रूरता निवारण व अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
No comments