Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

नौकरी लगाने के नाम पर चार ठगों ने दो युवकों को ठगा, एक गिरफ्तार

  रायपुर। आईटीआई विभाग में नौकरी करने और दूसरों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ के ग्राम अमोरा के रहने वाले दो यु...

यह भी पढ़ें :-

 


रायपुर। आईटीआई विभाग में नौकरी करने और दूसरों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ के ग्राम अमोरा के रहने वाले दो युवकों से चार ठगों ने रुपये ले लिए। पुष्पेन्द्र तिवारी से 5,70,000 रुपये और मनसाराम पाटले से 12,00,000 रुपये ले लिए, इसके बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तब पुष्पेंद्र ने खमतराई पुलिस में मामला दर्ज करवाया और पुलिस ने इस मामले में चिरमिरी के रहने वाले सागर बिसाई को गिरफ्तार कर लिया और तीन अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है। 

16 अगस्त को पुष्पेन्द्र तिवारी पुत्र खम्हन तिवारी (26) निवासी जांजगीर चांपा के नवागढ़ के ग्राम अमोरा ने खमतराई थाने में लिखित आवेदन देकर आरोपितों पर कार्रवाई के साथ ही लिए गए रकम की वापसी की मांग की गई। आवेदन में बताया गया कि बीते वर्ष 2019 में मनसाराम पाटले के संपर्क में आया तो उसने बताया कि नीरज लाल, कुलदीप सिंह ठाकुर, जुनैद खान, सागर बिसाई आइटीआइ विभाग में नौकरी करते हैं और दूसरों को भी नौकरी लगवाते हैं। इस पर पुष्पेन्द्र ने आरोपितों नीरज लाल, कुलदीप सिंह ठाकुर, जुनैद खान, सागर बिसाई से संपर्क कर नौकरी लगवाने की बात पर पुष्पेन्द्र से खाते से और नकदी 5,70,000 रुपये और मनसाराम पाटले से भी 12,00,000 रुपये आरोपितों ने भनपुरी में ले लिए। रकम देने के बाद भी आरोपितों द्वारा आज तक न तो नौकरी लगवाई गई और न ही रकम वापस की गई। इस पर पुष्पेन्द्र ने खम्तराई थाने में मामले की शिकायत की। शिकायत पर थाना खमतराई में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित सागर बिसाई पुत्र सुशांतो बिसाई (22) निवासी टंकी द भाई छोटी बाजार थाना चिरमिरी जिला कोरिया को मंगलवार को गिरफ्तार किया गय और उसके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है। 


No comments